Planes are not allowed to Fly over Lionel Messi’s House | वनइंडिया हिंदी

2018-06-23 245

Planes are not allowed to fly over Lionel Messi’s house. Barca Star lives in Barcelona just near from the airport. Argentina international Messi lives in an environmental restriction barring planes from passing overhead.He lives in the town of Gava. It is the most unique facts about lionel messi.

लियोनेल मेस्सी न सिर्फ दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर बल्कि कमाई के मामले में भी आगे है. हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेस्सी से थोड़ा ज्यादा ही कमाते हैं. लेकिन, फिर भी अर्जेंटीना का ये जादूगर काफी रॉयल लाइफ जीता है. आम इंसान की तरह दिखने वाले लियोनेल मेस्सी का शौक आम नहीं है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मेस्सी ही इकलौते ऐसे फुटबॉलर हैं. जिनके घर के उपर से प्लेन नहीं गुजर सकता. सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन मेस्सी की लेविश लाइफ की यही कहानी है.